- हमारे सुर्यमंडल पर सबसे ऊँची चोटी ओलंपस मॉन्स है जो कि मंगल ग्रह पर स्थित है. इसके आधार का घेराव लगभग 600 किलोमीटर है ओर इसकी ऊँचाई 26 किलोमीटर है. माउंट ऐवरेस्ट की ऊँचाई 8.848 किलोमीटर है.
- बृहस्पति का गेनीमेड चंन्द्रमा सुर्यमंडल में एकलौती वस्तु है जो कि किसी ग्रह से बड़ी है. गेनीमेड का आकार बुद्ध ग्रह से ज्यादा है.
- किसी तारे की मौत एक सुपरनोवा धमाके से होती है. इस धमाके के कारण पैदा होने वाली वाली उर्जा हमारे सुर्य के जीवन काल दौरान पैदा होने वाली उर्जा से कई लाख गुना ज्यादा होती है.
- हम नंगी आँख से रात को लगभग 6,000 तारों को देख सकते हैं. अगर हम दुरबीन का प्रयोग करें तो 50,000 देख सकते हैं. जबकि हमारी आकाशगंगा में 400 तारें हैं.
- न्युट्रॉन तारे इतने घने होते हैं कि उनका आकार तो एक गोल्फ बाल जितना होता है मगर द्रव्यमान(वज़न) 90 अरब किलोग्राम होता है.
- अगर धरती का आकार एक मटर जितना कर दें तो बृहस्पति इससे 300 मीटर दूर होगा और पलुटो 2.5 किलोमीटर . मगर पलुटो आपको दिखेगा नही क्योंकि तब इसका आकार एक बैकटीरीया जितना होगा.
- Mickey mouse को इटालीयन भाषा में‘Topolino'(टोपोलीनो) कहा जाता है.
- लोग सबसे ज्यादा तेज निर्णन तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
- संसार के 90 प्रतीशत ज्वालामुखी समुंदरो में है.
- हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
- एक भारी वस्तु को समुंदर की 10 किलोमीटर गहराई तक जाने के लिए 1 घंटा लगेगा.
- विश्व में सुरक्षा पर किया जाने वाला कुल खर्च जहाँ 400 अरब अमरीकी डालर से अधिक है वहीं शिक्षा पर 100 अरब डालर से कम।
- क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि 1 से लेकर 99 के स्पेलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं। 1 से लेकर 999 की स्पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक -बार भी नहीं होता है। 1 से लेकर 999, 999, 999 तक की “स्पेलिंग में b और c एक बार -भी नहीं आते है। आपको यह -जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा।
- सीटी बजाना शिष्टाचार के लिहाज से अच्छी भले ही न लगे लेकिन क्या आपको पता है फेफड़ों के लिए यह बेहतरीन एक्सरसाइज है.
- अगर आपको बहुत गुस्सा आता है तो जरा कंट्रोल करें।आपका गुस्सा आपको मोटापे का शिकार बना सकता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित इस शोध में माना गया है कि बहुत अधिक गुस्सा करने वाले पुरुषों के बॉडी मास इंटेक्स में तेजी से बदलाव आते हैं और वे जल्दी मोटे होते हैं। वहीं अधिक गुस्सा करने वाली महिलाओं का वजन भी तेजी-से बढ़ता है लेकिन पुरुषों की अपेक्षा उनमें ऐसा कम होता है।
- कद्दू खाने से दिमाग अच्छी तरह चलता है। सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन कई शोधों में यह बात मानी गई हैकि कद्दू में पाया जाने वाला विटामिन बी6 और मिनिरल्स आपके रक्त में मौजूद शर्करा को तेजी से ग्लूकोज में बदलते हैं और ग्लूकोज अकेला ऐसा तत्व है जिसका सेवन मस्तिष्क सीधे करता है। यह मस्तिष्क के काम करने की क्षमता को बढ़ाता है। कई शोधों में यह तथ्य प्रमाणित हो चुका है कि रेड वाइन(लाल शराब) का संतुलित मात्रा में सेवन आपकी याददाश्त बढ़ाता है। हां, अगर आप एक बार में 300 मिलीलीटर से ज्यादा रेड वाइन का सेवन करते हैं तो यह आपके दिमाग के -लिए उतनी ही हानिकारक भी -हो सकती है।
- 7 जनवरी भारतीय साहित्य और फ़िल्म की दुनिया में महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन लेखिका शोभा डे, नाटककार विजय तेंदुलकर, अभिनेता जॉनी लीवर तथा अभिनेत्री रीना राय और बिपाशा बासु का जन्मदिन है।
- पिछले 150 सालों में उद्यौगिक देशों में लोगों की औसत लंम्बाई में 10 cm की वृद्धि हुई है. 19वी सदी में अमरीकी पूरूष संसार में सबसे लंम्बा था,लगभग 5 फुट 6 ईंच लंबा. वर्तमान समय में अमरीका के औसत पुरूष की लंबाई 5 फीट 7 ईंच है और Watusis of Burundi विश्व का इस पक्ष से सबसे लंबा देश है.
- ज्यादातर lipstick मछली की चमड़ी की ऊपरी सतह की बनी होती है.
- हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
Wednesday, 18 February 2015
Amazing Mystery facts of World(रहस्य) P-7
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment