Wednesday 18 February 2015

Amazing Mystery facts of World(रहस्य) P-5


  1. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
  2. ऑक्टोपस(Octopus) के तीन दिल होते हैं.
  3. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
  4. ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है.
  5. मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है.
  6. पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
  7. कंगारु उल्टा नही चल सकते.
  8. चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
  9. फेसबुक(Facebook) उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion Lowe है.
  10. ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका बॉर्डर(border) पार कर गया था.
  11. 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.
  12. आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.
  13. कीबोर्ड(Keyboard) पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा रोगाणु(germs) होते है.
  14. हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
  15. फेसबुक(Facebook) संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान फसमेश(Facemash) नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम फेसबुक(Facebook) कर दिया गया. 
  16. Abraham Lincoln जब मंदी(Depression) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.
  17. लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
  18. हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
  19. आम तौर पे कक्षाओं (classes) में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
  20. हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
Previous Page                                                    Home Page                                                  Next Page

No comments:

Post a Comment