- धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
- ऑक्टोपस(Octopus) के तीन दिल होते हैं.
- सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
- ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है.
- मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है.
- पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
- कंगारु उल्टा नही चल सकते.
- चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
- फेसबुक(Facebook) उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion Lowe है.
- ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका बॉर्डर(border) पार कर गया था.
- 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.
- आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.
- कीबोर्ड(Keyboard) पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा रोगाणु(germs) होते है.
- हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
- फेसबुक(Facebook) संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान फसमेश(Facemash) नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम फेसबुक(Facebook) कर दिया गया.
- Abraham Lincoln जब मंदी(Depression) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.
- लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
- हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
- आम तौर पे कक्षाओं (classes) में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
- हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
Wednesday, 18 February 2015
Amazing Mystery facts of World(रहस्य) P-5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment