- कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
- तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
- 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
- मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
- एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
- क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
- अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
- एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
- जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
- अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
- अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की डेला(eyeball) तिडक सकता है.
- सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
- पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.
- आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
- आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
- ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
- आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
- एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.
- छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
- ”Rhythm”(लय) स्वर(vowel) के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
Wednesday, 18 February 2015
Amazing Mystery facts of World(रहस्य) P-2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment